जालंधर : थाना मकसूद के शेखे गांव स्थित रद्दी कागज के गोदाम में देर रात भीषण आग लग गयी। इसकी जानकारी ग्रामीणों ने गोदाम मालिक अश्विनी कुमार पुत्र जगदीश चंद्र निवासी शहरी राज्य गढ़ा को दी जिन्होंने मौके पर पहुंचकर दमकल टीम व मकसूद थाने की पुलिस को सूचना दी । सूचना मिलते ही मकसूद थाने की पुलिस व दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
जानकारी देते मकसूद थाना के एसएसएचओ सुखपाल सिंह ने बताया कि आग से काफी नुकसान हुआ है। आग बुझाने में दमकल की 20 से 22 गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया। आग कैसे लगी पुलिस इसकी जांच कर रही है। जानकारी देते हुए गोदाम के मालिक अश्विनी कुमार ने बताया कि आग लगने से गोदाम में रखा कचरा पूरी तरह जल कर राख हो गया है । उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की कि इसकी गहनता से जांच की जाए।