करनाल : शेखपुरा खालसा गांव में वसंत पंचमी के दिन कटी पतंग को उठाने गए दस वर्षीय बच्चे को आवारा कुत्तों ने नोच-नोच कर मार दिया। घटना को लेकर गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। ग्रामीणों की मांग है कि गांव में आवारा कुत्तों का पूरा आतंक है, इसलिए इनको गांव से निकाला जाए ताकि आगे कोई अप्रिय घटना न घटे। मृत बच्चे के पिता दिलीप एक प्रवासी व्यक्ति है जो मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं और कई वर्षों से गांव में ही अपनी पत्नी, दो बेटियों व बेटे के साथ रहते हैं। वह मजूदरी करते हैं। सोमवार शाम को उसका इकलौता बेटा आदित्य पतंग उड़ा रहा था।
तो उसे एक पतंग कटकर खेतों की तरफ जाती दिखी तो वह उस पतंग को उठाने के लिए उसके पीछे चला गया। गेहूं के खेतों में पहुंचने पर आवारा कुत्तों ने उसपर हमला कर दिया। कुत्तों ने उसके सिर व टांग को पूरी तरह से नोच दिया। इतना ही नहीं उसे कुछ दूरी तक खीचकर भी ले गए। दूसरी ओर देर शाम तक जब आदित्य घर नहीं लौटा तो परिवार के लोगो की चिंता बढ़ गई। परिजन ग्रामीणों के साथ बच्चे को ढूंढने के निकल पड़े। वह कहीं नहीं मिला। इसके बाद ग्रामीणों ने कहा कि खेतों की तरफ से कुत्तों के भौकने की भी आवाज आई थी। इसके बाद वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि आदित्य का शव लहूलुहान अवस्था में गेहूं के खेतों में पड़ा हुआ था। कुत्तों ने उसे भूरी तरह से नोचा हुआ था। जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे थे तब भी कुत्ते उसे नोच रहे थे। आदित्य उस समय दमतोड़ चुका था। यह देखकर आदित्य के पिता व मां बेसुद हो गए। ग्रामीणों ने उन्हें संभाला और पुलिस को सूचना दी।