जबलपुर। महाकुंभ से स्नान कर कर्नाटक जा रहे श्रद्धालुओं की जीप अनियंत्रित होकर पहले पेड़ से टकराई फिर रॉन्ग साइड जाकर बस से भिड़ गई। इस हादसे में जीप सवार 6 लोगों की मौत हो गई। दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। ये दर्दनाक हादसा खितौला के पहरेवा बायपास पर सोमवार सुबह 4 बजे हुआ।
घायलों को इलाज के लिए सिहोरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है। घटना की जानकारी लगते ही अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। हादसे में कर्नाटक बेलगाम निवासी वीरुपक्शी गुमती, गंगोंक के बासविराज कुरती, बालचंद्रा, राजू, सुनील, वीरना की मौत हुई है जबकि गंगटोक निवासी सदाशिव कुमार और मुस्तफा इस हादसे में घायल हुए हैं।