Home National प्रधानमंत्री मोदी करेंगे वैश्विक बौद्ध शिखर सम्मेलन का उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी करेंगे वैश्विक बौद्ध शिखर सम्मेलन का उद्घाटन

0

नई दिल्ली   : केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस सप्ताह के अंत में दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय वैश्विक बौद्ध शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस सम्मेलन में देश एव दुनिया के विभिन्न स्थानों से प्रख्यात बौद्ध भिक्षु, विद्वान और प्रतिनिधि भाग लेंगे।

उन्होंने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा,सम्मेलन 20-21 अप्रैल को राजधानी के अशोक होटल में आयोजित होगा। रेड्डी ने कहा, प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। बड़े पैमाने पर पहली बार यह आयोजन हो रहा है।

सम्मेलन की मेजबानी केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय, अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ के साथ मिलकर करेगा। इस सम्मेलन में भारत के अलावा लगभग 30 देशों के प्रतिनिधि इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। आईबीसी के महानिदेशक अभिजीत हालदार ने कहा कि जापान, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड, कंबोडिया, वियतनाम और रूस सहित अन्य देशों के प्रतिनिधि इस सम्मेलन में शामिल होंगे।

यह पूछे जाने पर, क्या चीन का कोई प्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल होगा, इस पर हालदार ने कहा, ‘‘निमंत्रण भेजा गया था, लेकिन जवाब नहीं मिला है। उन्होंने कहा,आईबीसी नेटवर्क दुनिया भर में फैला हुआ है। आईबीसी की ओर से संस्थानों को निमंत्रण भेजा जाता है।

हालदार से तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा पर पूछे जाने के संबंध में उन्होंने कहा,हमने निमंत्रण भेजा है, लेकिन स्वास्थ्य समस्याओं के कारण, हम अभी भी पुष्टि नही की है। 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस सम्मेलन को लेकर राजनीतिक अटकलों का दौर शुरू हो गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version