Home National बढ़ती उम्र के बाद भी IPL में जमे हैं अमित मिश्रा और...

बढ़ती उम्र के बाद भी IPL में जमे हैं अमित मिश्रा और पीयूष चावला

0

नई दिल्ली । आईपीएल में स्पिनर अमित मिश्रा और पीयूष चावला बढ़ती उम्र के बाद भी खेल रहे हैं। इन दोनो ही खिलाड़ियों को शुरुआती दौर में अधिक अवसर नहीं मिले। इसके बाद भी इन दोनो ने निराश हुए बिना आगे का सफर जारी रखा। इन दोनो ने ही आईपीएल में पिछले 15 साल से अपना प्रभाव बनाये रखा है। इस सत्र में भी अब तक इन दोनो ने अपनी-अपने टीमों की ओर से अहम भूमिका निभाई है। युवा स्पिनरों युजवेंद्र चहल, रवि बिशनोई, आदि के बीच भी इन दोनो गेंदबाजों ने अपने को असरदार दिखाया है।

अमित मिश्रा आईपीएल में तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं उनके नाम 169 विकेट हैं । वहीं पहले नंबर पर ड्वेन हैं। उनके नाम 183 विकेट हैं जबकि दूसरे नंबर पर 176 विकेट यजुवेन्द्र चहल के नाम हैं। इसके अलावा चावला भी 161 विकेट लेकर 6ठे नंबर पर हैं। मिश्रा और चावला के बीच 5वें पायदान पर रविचंद्रन अश्विन हैं।

ये दोनों लेग स्पिनर अंत्तराष्ट्रीय करियर में अधिक सफल नहीं रहे पर आईपीएल में इनके सामने दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज भी विफल रहे हैं। चावला ने 2006 में टेस्ट खेला और अपने करियर में केवल तीन मैच खेले जबकि मिश्रा ने 2008 में डेब्यू के बाद 22 मैच खेले। एकदिवसीय में अमित ने पीयूष को पीछे छोड़ा। अमित ने साल 2003 में ही पहला एकदिवसीय खेला जबकि पीयूष को 2007 में खेलने का अवसर मिला। इन दोनो के ही एकदिवसीय कैरियर की शुरुआत बांग्लादेश की राजधानी ढाका से ही हुई। इन दोनों लेग स्पिननरों का राष्ट्रीय टीम की ओर से टी20 करियर भी लंबा नहीं चला।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version