चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार प्रातः काल पंजाब सिवल सचिवालय-1 स्थित अपने कार्यालय में वर्ष 2023 के लिए पंजाब सरकार का कैलंडर जारी किया। यह जानकारी देते हुये मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि कैलंडर का नक्शा और रूप-रेखा सूचना एवं लोक संपर्क विभाग द्वारा तैयार किया गया है और कंट्रोलर प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी पंजाब की तरफ से कैलंडर छापा गया है।
इस मौके पर मुख्य सचिव विजय कुमार जंजूआ, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव ए वेनू प्रसाद, सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के प्रमुख सचिव राहुल भंडारी, सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के डायरैक्टर सोनाली गिरी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।