HomeTechnologyमोबाइल पर दिख रहा ग्रीन डॉट तब हो जाएं सावधान

मोबाइल पर दिख रहा ग्रीन डॉट तब हो जाएं सावधान

नई दिल्ली । स्मार्टफोन हमारी लाइफस्टाइल का हिस्सा है। कॉल करना, यहां फिर कोई पेमेंट, लगभग सब कुछ मोबाइल से होता है। अगर स्मार्टफोन हैक हो जाएं या फिर आपकी सीक्रेट्स कॉल सुन रहा है, तब क्या करें। आज आपको एक खास तरकीब के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें यूजर्स बड़ी ही आसानी से चेक कर सकते हैं कि उनका स्मार्टफोन हैक हुआ या नहीं। स्मार्टफोन में बहुत से फीचर होते हैं, जिनका इस्तेमाल करके यूजर्स बड़ी ही आसानी से हैकिंग का पता लगा सकते हैं। जब हम फोन का माइक यूज करते हैं, तब एंड्रॉयड फोन को टॉप राइट पर ग्रीन डॉट का ऑप्शन आ जाता है।

अगर आप फोन यूज नहीं कर रहे हैं या फिर माइक का एक्सेस नहीं कर रहे हैं, उसके बाद भी अगर टॉप राइट पर ग्रीन डॉट या फिर छोटा का माइक आइकन नजर आता है, तब इसका सीधा मतलब है कि कोई आपकी बातों को सुन रहा है। वह आपकी सीक्रेट्स कॉल और जरुरी बातों को भी सुन सकता है। स्मार्टफोन हैकिंग पता लगाने का यह इकलौता साइन नहीं है। इसके अलावा भी बहुत से साइन हैं, जो हैकिंग के बारे में बताती है। इसमें स्मार्टफोन की बैटरी का जल्द खत्म होने भी हैकिंग का साइन है, क्योंकि हैकिंग के दौरान बैटरी पर लोड बड़ जाता है। मोबाइल परफोर्मेंस डाउन होना या फिर मोबाइल की स्पीड स्लो होना भी हैकिंग का साइन है। फोन कॉल के दौरान अगर बीच-बीच में बीप या फिर अन्य कोई इलेक्ट्रोनिक मशीन का साउंड आता है, तब उससे हैकिंग का पता चल सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments