Home National मौसम के अनुकूल बनी पहली वंदे भारत ट्रेन,PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

मौसम के अनुकूल बनी पहली वंदे भारत ट्रेन,PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

0

श्रीनगर : कश्मीर जाने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने एक बड़ी सौगात दी है। कटरा से श्रीनगर के बीच पहली वंदे भारत ट्रेन शुरू होने जा रही है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 फरवरी को करेंगे। यह ट्रेन विशेष रूप से कश्मीर के ठंडे मौसम को ध्यान में रखते हुए डिजाइन की गई है और माइनस 30 डिग्री सेल्सियस तापमान में भी सुचारू रूप से चलने में सक्षम होगी।फिलहाल, दिल्ली से श्रीनगर जाने वाले यात्रियों को पहले कटरा पहुंचना होगा, फिर वहां से वंदे भारत ट्रेन के जरिए श्रीनगर तक का सफर तय करना होगा। इस ट्रेन को शुरुआती चरण में कटरा से श्रीनगर के बीच चलाया जाएगा और बाद में इसका विस्तार जम्मू तक किया जाएगा।

किन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन? – यात्रा के दौरान यह ट्रेन रियासी, बक्कल, दुग्गा, सावलकोट, संगलदान, सुंबेर, खारी, बनिहाल, काजीगुंड, सदुरा, अनंतनाग, बिजबेहरा, पंजगाम, अवंतीपोरा, रत्निपोरा, काकापोरा और पंपोर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी। यात्रियों को मिलेगी फ्लाइट जैसी सुविधा, लेकिन सस्ते में कटरा से श्रीनगर की दूरी यह ट्रेन ढाई से तीन घंटे में पूरी करेगी। ट्रेन में सिर्फ चेयर कार कोच होंगे, जिनमें सामान्य चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास चेयर कार शामिल हैं। यात्री अब महंगे फ्लाइट टिकटों और बड़े सामान की सीमा की चिंता किए बिना आरामदायक सफर का आनंद ले सकेंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version