Home National हरजोत सिंह बैंस द्वारा विधान सभा हलका आनन्दपुर साहिब में काटे गए...

हरजोत सिंह बैंस द्वारा विधान सभा हलका आनन्दपुर साहिब में काटे गए स्मार्ट राशन कार्ड पुन: रिविऊ करने के हुक्म

0

चंडीगढ़ : पंजाब के कैबिनेट मंत्री स. हरजोत सिंह बैंस ने जि़ला रूपनगर के ख़ाद्य और सिविल सप्लाई विभाग के अधिकारियों को हिदायत की कि विधान सभा हलका आनन्दपुर साहिब के जिन व्यक्तियों के स्मार्ट राशन कार्ड काटे गए हैं उनको पुन: रिविऊ किया जाये जिससे कोई वास्तविक जरूरतमंद सरकारी स्कीमों के लाभ से वंचित न रह जाये। स. बैंस ने बताया कि विधान सभा हलका आनन्दपुर साहिब के वास्तविक ज़रूरतमंदों के स्मार्ट राशन कार्ड काटे जाने का मामला उनके ध्यान में आया था जिस पर उन्होंने तुरंत कार्यवाही करते हुए जि़ला खाद्य एवं सिविल सप्लाई कंट्रोलर श्रीमती नवरीत कौर के साथ इस संबंधी मीटिंग की गई।

मीटिंग के दौरान उन्होंने हिदायत की कि विधान सभा क्षेत्र श्री आनन्दपुर साहिब के अधीन आते क्षेत्र में जितने भी स्मार्ट राशन कार्ड काटे गए हैं उनको रिविऊ किया जाये और यदि किसी योग्य लाभार्थी का कार्ड गलती से कट गया है तो उसे फिर बहाल किया जाये और साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि जिन व्यक्तियों की तरफ से गलत ढंग से स्मार्ट राशन कार्ड बनाऐ गए हैं उनके कार्ड रद्द किये जाएं जिससे सरकार की तरफ से लोक हित में शुरू की गई यह स्कीम का लाभ वास्तविक लाभार्थियों को मिल सके।

उन्होंने हलका निवासियों को भी अपील की कि यदि उनके आस-पड़ोस का कोई अयोग्य व्यक्ति इस स्कीम का गलत लाभ ले रहा है तो उस संबंधी शिकायत ख़ाद्य एवं सिविल सप्लाई विभाग को करें। उन्होंने यह भी कहा कि शिकायतकर्ता के विवरण बिल्कुल गुप्त रखे जाएंगे। स. बैंस ने कहा कि जिन योग्य व्यक्तियों के कार्ड काटे गए हैं उनसे अपील की कि वे अपने कार्ड फिर बहाल करवाने के लिए आवेदन सम्बन्धित विभाग को जल्द से जल्द पेश करें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version