Home National आप के मिशन गुजरात के लिए सिसोदिया की यात्रा अरविंद केजरीवाल ने...

आप के मिशन गुजरात के लिए सिसोदिया की यात्रा अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान

0

नई दिल्ली : अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी आप ने इस साल के आखिर में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी तेज कर दी है। पिछले कुछ समय से केजरीवाल और उनकी पार्टी के नेता लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं। केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली और पंजाब की तरह गुजरात के लिए भी कई गारंटियों का ऐलान किया है। आप’ के संयोजक अरविंद केजरीवाल 12 और 13 सितंबर को एक बार फिर दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे।

दो दिवसीय यात्रा के लिए विस्तृत कार्यक्रम 11 सितंबर को जारी किया जाएगा। इस साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है और ‘आप’ 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पहले ही 29 उम्मीदवारों की तीन सूचियां जारी कर चुकी है। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज ट्वीट कर कहा, ”गुजरात बदलाव मांग रहा है।

जल्द ही मनीष सिसोदिया जी गुजरात में निकालेंगे यात्रा- “बस, अब परिवर्तन चाहिए।” केजरीवाल ने कहा है कि प्रदेश की जनता अब तक की सरकारों से तंग आ चुकी और अब बदलाव के मूड में है तथा यदि आम आदमी पार्टी को लोगों ने मौका दिया तो देश की तकदीर और तस्वीर बदल दी जाएगी।

केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पिछली बार 2 और 3 सितंबर को राज्य का दौरा किया था, जिसमें उन्होंने 2 लाख रुपये तक की कृषि ऋण माफी, किसानों को दिन में बिजली आपूर्ति और उपज की खरीद के लिए एक एमएसपी तंत्र बनाने जैसे वादे किए थे।

वहीं, अन्य वादों में उन्होंने पहले के दौरों में 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली, 3,000 रुपये का बेरोजगारी भत्ता, 10 लाख सरकारी नौकरी आदि शामिल हैं। बता दें कि, इस साल दिसंबर में होने वाले चुनाव के लिए अब तक किसी अन्य पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं की है। गुजरात में इस समय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का शासन है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version