Home Punjab आप विधायक पठानमाजरा की दूसरी पत्नी पहुंची हाईकोर्ट , कोर्ट से की...

आप विधायक पठानमाजरा की दूसरी पत्नी पहुंची हाईकोर्ट , कोर्ट से की ये मांग

0

चंडीगढ़ : पटियाला के सनौर से आम आदमी पार्टी के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा (Harmeet Singh Pathanmajra) के खिलाफ उनकी दूसरी पत्नी गुरप्रीत ने एक बार फिर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। गुरप्रीत ने अदालत को पठान माजरा द्वारा उसके खिलाफ दर्ज़ करवाई FIR को रद्द करने की मांग की है। याचिका में कहा गया है कि उन्होंने पठान माजरा के खिलाफ रेप का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट में आपराधिक मामला दर्ज कराया था।

इसके कारण FIR दर्ज़ की गयी है जो राजनीति से प्रेरित है। याचिका में कहा गया है कि पठानमाजरा की दूसरी पत्नी गुरप्रीत लगातार यू-ट्यूब पर धमकी दे रही थी। यह याद किया जा सकता है कि विधायक के सोशल मीडिया पर एक कथित अश्लील वीडियो वायरल हुआ था।

उन्होंने कहा कि यह वीडियो उनकी दूसरी पत्नी ने बनाई थी और उन्होंने ही इस वीडियो को वायरल किया था। दूसरी पत्नी ने विधायक पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। महिला ने जीरकपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इतना ही नहीं महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि विधायक पठान माजरा उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version