Home National आम आदमी पार्टी ने चार वरिष्ठ प्रवक्ता समेत कुल 25 प्रवक्ताओं के...

आम आदमी पार्टी ने चार वरिष्ठ प्रवक्ता समेत कुल 25 प्रवक्ताओं के नामों की घोषणा की

0

चंडीगढ़ : आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने शनिवार को चार वरिष्ठ प्रवक्ता समेत कुल 25 प्रवक्ताओं के नामों की घोषणा की है। सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर और मलविंदर सिंह कंग एवं आप नेता नील गर्ग और पवन कुमार टीनू को वरिष्ठ प्रवक्ता बनाया गया है।

वहीं विधायक अमनशेर सिंह शैरी कलसी, जीवन ज्योत कौर, अमृतपाल सिंह सुखानंद, गैरी वड़िंग, मनजिंदर सिंह लालपुरा, अजीत पाल सिंह कोहली, दिनेश चड्ढा, नरिंदर कौर भराज, दलजीत सिंह भोला ग्रेवाल और अमनदीप कौर को प्रवक्ता बनाया गया है।

इसके अलावा आप नेता जगतार सिंह संघेड़ा, सनी आहलूवालिया, शमिंदर सिंह खिंडा, रणजोध सिंह हडाना , गोविंदर मित्तल, हरसिमरन सिंह भोलथ, साकिब अली राजा, शशि वीर शर्मा, हरजी मान, विक्रमजीत पासी और हरसुखिंदर सिंह बब्बी बादल को भी प्रवक्ता बनाए गए हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version