चंडीगढ़ – हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का जनता दरबार आगामी 23 सितंबर (शनिवार) को आयोजित नहीं किया जाएगा। पीजीआई चंडीगढ़ में शनिवार को डॉक्टरों से अप्वाइंटमेंट के कारण गृह मंत्री अनिल विज व्यस्त रहेंगे, जिस कारण जनता दरबार नहीं लगेगा।
गौरतलब है कि गृह मंत्री अनिल विज हर माह के दूसरे और चौथे शनिवार अम्बाला छावनी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जनता दरबार लगाकर जनसमस्याओं को सुनते हैं। उनका जनता दरबार प्रदेशभर में प्रचलित है जिसमें प्रदेश के कोने-कोने से लोग आकर अपनी जनसमस्याओं को रखते हैं। श्री विज मौके पर ही अधिकारियों को कार्रवाई के लिए दिशा-निर्देश देते हैं।