Home Sport चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद रोहित पर फैसला कर सकती है BCCI

चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद रोहित पर फैसला कर सकती है BCCI

0

मुम्बई । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के भविष्य का फैसला आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद होगा। इसका कारण है कि चयनकर्ता 2027 एकदिवसीय विश्वकप और टेस्ट क्रिकेट को देखते हुए अपनी योजनाएं बना रहे हैं। वे दोनों प्रारूपों में एक स्थायी कप्तान चाहते हैं। ऐसे में रोहित को आगे अवसर मिलने की संभावना नहीं दिखती है। रोहित अप्रैल में 38 साल के हो जाएंगे और अगले एकदिवसीय विश्व कप तक लगभग 40 साल के होंगे। कुछ समय से उनका प्रदर्शन भी खराब रहा है। 2023 विश्वकप के बाद उन्होंने सिर्फ तीन एकदिवसीय खेले हैं।

चयनकर्ताओं और बोर्ड के लोगों ने पिछली चयन बैठक के दौरान रोहित से इस बारे में बात की थी। उन्हें बताया गया है कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद उन्हें अपने भविष्य की योजना तय करनी होगी। सूत्र ने कहा, चयनकर्ताओं और बोर्ड के लोगों ने पिछली चयन बैठक के समय रोहित के साथ यह चर्चा की थी। उन्हें बताया गया है कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अपनी भविष्य की योजना कैसे बनानी है, यह तय करने की आवश्यकता है। टीम मैनेजमेंट के पास अगले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और एकदिवसीय विश्व कप में जाने की कुछ योजनाएं हैं।

वे यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि बदलाव आराम से हो।आईपीएल के बाद भारत इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा। चयनकर्ता एक नए कप्तान के साथ एक स्थायी शुरुआती विकल्प भी ढूंढना चाहेंगे। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शुभमन गिल को एकदिवसीय टीम का उपकप्तान बनाया गया है। अनुभव को देखते हुए हार्दिक पांड्या को कप्तानी देने पर भी विचार हो रहा है क्योंकि जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को देखते हुए टेस्ट कप्तानी का फैसला आसान नहीं होगा। चयनकर्ता किसी युवा खिलाड़ी को कप्तानी देना चाहेंगे जो टीम को आगे ले जा सके। बुमराह के लंबी टेस्ट सीरीज खेलने या पूरा सीजन खेलने की संभावना हमेशा संदेह में रहेगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version