Home Sport चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत में बने बल्लों से खेल रहे कई खिलाड़ी

चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत में बने बल्लों से खेल रहे कई खिलाड़ी

0

मेरठ । आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबान इस बार पाकिस्तान कर रहा है पर भारतीय टीम के मुकाबले दुबई में रखे गये हैं। भारतीय टीम तो पाक नहीं पहुंची है पर भारत के बने बल्ले वहां छाये हुए हैं। भारत में ये बल्ले उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में बने हैं। यहां बने खेली के सामान की मांग दुनिया भर में है। विशेषकर बल्ले की बात करें तो मेरठ के बने बल्ले कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में खिलाड़ियों की पहली पसंद बने हुए हैं। अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी कई खिलाड़ी भारतीय बल्लों से खेलते दिख रहे हैं।

एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय क्रिकेटरों में हार्दिक पांड्या, विराट कोहली सहित जैसे दिग्गज खिलाड़ी मेरठ के बने बल्लों से ही खेलते हैं। इसके अलावा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका सहित कई अन्य देशों के खिलाड़ी भी मेरठ के बने बल्लों पर ही भरोसा करते हैं। इसी कारण वे यहां की प्रसिद्ध स्पोर्ट्स कंपनियों से अपनी पसंद के बल्ले खरीदते हैं। कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी यहा की कंपनियों में आकर अपने पसंदीदा बल्ले तैयार करवाते हैं। वहीं कई बार खिलाड़ी अपने अनुसार बल्ले में फिनिशिंग और बैलेंस चाहते हैं, इसलिए वे अपने सामने बल्ले के आकार और वजन को तय कराते हैं। यहां बल्लों की कीमत 80,000 से लेकर लाखों रुपये तक होती है। यहां के बल्ले विश्व के 60 से ज्यादा देशों को भेजे जाते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version