Home Punjab डॉ. बलजीत कौर ने शुभकरन सिंह के परिवार के साथ दुख किया...

डॉ. बलजीत कौर ने शुभकरन सिंह के परिवार के साथ दुख किया सांझा

0

चंडीगढ़ : कैबिनेट मंत्री डाक्टर बलजीत कौर किसान संघर्ष के दौरान खनौरी बार्डर पर शहीद हुए नौजवान किसान शुभकरन सिंह के परिवार के साथ दुख सांझा करने के लिए उनके घर पहुँचे। कैबिनेट मंत्री ने शहीद के परिवार के साथ हमदर्दी का प्रगटावा किया। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में राज्य सरकार परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पंजाब के किसानों के साथ खड़ी है, जिनके रास्ते में पंजाब विरोधी ताकतें रूकावटें खड़ी कर रही हैं जिससे वह अपनी जायज माँगों मनवाने के लिए शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में न जा सकें।

उन्होंने कहा कि पंजाबियों ने देश की आज़ादी, देश को अनाज पक्ष से आत्म-निर्भर बनाने पर देश की सरहदों की रक्षा के लिए योगदान डाला है परन्तु इसके बावजूद पंजाबियों को निशाना बनाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पीडि़त परिवार को वित्तीय मदद के तौर पर एक करोड़ रुपए देने के साथ-साथ शुभकरन सिंह की बहन को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version