चंडीगढ़: राज्य भर में कड़ाके की ठंड और कोहरे के कारण स्कूली छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा को देखते हुए पंजाब के सभी सरकारी, एडिड, मान्यता प्राप्त और प्राइवेट स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 2 जनवरी से बढ़ाकर 8 जनवरी कर दिया गया है।
इस बात की जानकारी शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Education Minister Harjot Singh Bains) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए दी। पंजाब सरकार के इस फैसले से अब पंजाब के स्कूलों में आठ जनवरी तक अवकाश रहेगा और सभी स्कूल नौ जनवरी से खुलेंगे।