चंडीगढ़ – हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज द्वारा सोमवार शाम अम्बाला-नारायणगढ़ हाईवे पर ओवर लोडिड वाहनों के खिलाफ लगाए गए छापे के दौरान कुल 18 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है जिन पर 2.54 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया है। एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दो वाहन चालकों द्वारा मौके पर ही चालान भरे गए थे जिसके कारण उनको छोड़ दिया गया जबकि शेष वाहनों को जब्त कर लिया गया। इन वाहनों को जुर्माना राशि भरने पर ही छोड़ा जाएगा। आज कैबिनेट मंत्री अनिल विज बताया कि कुल जिन वाहनों की जांच की गई थी उन पर 2.54 लाख रुपए जुर्माना लागया गया है और यह राशि वाहन चालकों से वसूल की जाएगी।
उन्होंने बताया कि अम्बाला-नारायणगढ़ हाईवे पर सोमवार शाम परिवहन मंत्री अनिल विज ने एकाएक छापा मारा था और हाईवे पर स्वयं उतरकर ओवरलोडिड वाहनों की जांच शुरू कर दी थी। जांच के दौरान कई वाहनों में अनियमितताएं पाई गई थी और इन वाहनों को जब्त किया गया था। छापे की जानकारी मिलते ही मौके पर आरटीए अम्बाला और पुलिस टीमें पहुंच गई थी। छापे के दौरान कई वाहन चालकों के दस्तावेज परिवहन मंत्री ने स्वयं चैक किए जबकि उन्होंने ट्रकों में लोड किए गए सामान का वजन व आकार भी चैक करवाए। विज ने कहा कि उनका प्रयास है कि प्रदेश में ओवरलोड वाहन न चलें और वाहन चालक पूरे दस्तावेजों के साथ चलें। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को भी इन्हें चैक करने के निर्देश दिए हैं।