नई दिल्ली । संसद के बजट सत्र का आज पांचवां दिन है और अमेरिका से अवैध प्रवासियों को भारत भेजे जाने का मामला तूल पकड़ा हुआ है। इस मामले को लेकर लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सदन में भारी हंगामा शुरू हो गया। वहीं राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरु हुई, लेकिन हंगामे के चलते दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित भी कर दी गई।अमेरिका से अवैध प्रवासी भारतीयों को सेना के विमान से वापस भारत भेजे जाने को लेकर सदन में जोरदार हंगामा हुआ है।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हंगामा कर रहे विपक्षी सांसदों को शांत करते हुए कहा है, कि आप सभी की चिंता सरकार के ध्यान में है। उन्होंने मामले को विदेश नीति से जोड़ते हुए कहा कि यह विदेश नीति वाला मामला है, और यह दूसरे देश से जुडे विषय का मामला है। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि भारत के संज्ञान में यह पूरा मामला है। इसी के साथ उन्होंने विपक्षी सदस्यों से प्रश्नकाल चलने देने की अपील भी की। यहां राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई, लेकिन हंगामे के चलते कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।