HomeNationalभारत का बड़ा फैसला : कनाडाई नागरिकों के लिए वीजा सेवाएं निलंबित

भारत का बड़ा फैसला : कनाडाई नागरिकों के लिए वीजा सेवाएं निलंबित

नई दिल्ली। भारत ने कनाडा के नागरिकों के लिए वीजा सेवा निलंबित कर दी है। अगली सूचना तक सेवा निलंबित रहेगी है। भारत वीजा एप्लिकेशन सेंटर कनाडा का कहना है, परिचालन कारणों से, 21 सितंबर 2023 से, भारतीय वीजा सेवाओं को अगली सूचना तक निलंबित किया गया है। कृपया आगे के अपडेट के लिए बीएलएस वेबसाइट देखते रहें।

बता दे कि कनाडा में रह रहे छात्रों के लिए भारत ने एडवाइजरी जारी की थी जिसमे हालात को देखकर हम अपने नागरिकों को सलाह देते हैं कि वे उन इलाकों में जाने से बचें भारत विरोधी गतिविधियां हुई हैं। हमारा हाईकमीशन और कॉन्स्युलेट्स जनरल कैनेडियन अथॉरिटीज के संपर्क में हैं ताकि भारतीयों की सुरक्षा तय की जाए। कनाडा में बिगड़ते हुए सुरक्षा हालात के मद्देनजर वहां मौजूद भारतीय छात्रों को सबसे ज्यादा सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। इंडियन कम्युनिटी और स्टूडेंट्स हाईकमीशन और कॉन्स्युलेट्स की वेबसाइट पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

 

 

दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध तब सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए जब 18 सितंबर को कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपनी संसद में आरोप लगाया था कि कनाडाई सुरक्षा एजेंसियां ​​भारत सरकार के एजेंटों और जून में ब्रिटिश कोलंबिया में खालिस्तान टाइगर फोर्स प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बीच संभावित संबंध के विश्वसनीय आरोपों की जाचं सक्रिय रूप से आगे बढ़ा रही हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments