नई दिल्ली । महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में भारतीय टीम की बड़ी जीत को विश्वकप से पहले एक सकारात्मक संकेत बताया है। सचिन ने इस मैच में शतकीय पारी खेलने वाले विराट कोहली और केएल राहुल को बधाई दी। उन्होंने कहा कि विश्व कप से पहले शीर्ष छह बल्लेबाजों का फॉर्म में आना एक अच्छा संकेत है। तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा कि विराट और राहुल को शतक के लिए बधाई।
भारतीय टीम के लिए यह बड़ा अच्छे संकेत हैं कि उसके शीर्ष के छह बल्लेबाज रोहित शर्मा, शुभमन (गिल), विराट, केएल, ईशान (किशन) और हार्दिक (पंड्या) ने पिछले 2 मैचों में अच्छी पारियां खेली हैं। उन्हें इसे बरकरार रखना चाहिये। पाकिस्तान के खिलाफ लीग चरण के मुकाबले में ईशान और हार्दिक ने कठिन हालातों में अर्धशतक लगाये थे जबकि सुपर चार के मैच में रोहित और शुभमन ने अर्धशतक लगाये।