मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जल व सड़क कार्यो के लिए 239 करोड़ की राशि को दी मंजूरी

0
1

चण्डीगढ़ – हरियाणा के मुख्यमंत्री  नायब सिंह सैनी ने नारायणगढ़, सढौरा, आदमपुर निर्वाचन क्षेत्र की सड़कों, चरखी दादरी जिले के पाटूवास गांव में जल कार्यो, करनाल जिले के घोगरीपुर में कैथल रोड से मुनक रोड तक वेस्टर्न बाईपास के निर्माण और पानीपत-सफीदों-जींद सड़क के विकास कार्यो के लिए 239 करोड़ 35 लाख रूपये से अधिक की राशि को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने यमुनानगर जिले के सढौरा निर्वाचन क्षेत्र और अंबाला जिले के नारायणगढ़ निर्वाचन क्षेत्र में एससीएसपी योजना के तहत 12 विभिन्न सड़कों के निर्माण के लिए 903.18 लाख रूपये (अनुमानित लागत) की राशि को मंजूरी दी है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने करनाल जिले के घोगरीपुर में कैथल रोड से मुनक रोड तक 6.180 से 11.100 किलोमीटर तक वेस्टर्न बाईपास के निर्माण कार्य के लिए 3736.30 लाख रूपये (संशोधित लागत) राशि को प्रशासनिक मंजूरी दी। इसके अलावा, पानीपत-सफीदों-जींद सड़क (एसएच-14) पर पानीपत से सफीदों तक 4 लेन बनाने तथा सफीदों से जींद तक 10 मीटर चौड़ा करने के लिए 184.44 करोड़ रूपये की राशि को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है।उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने चरखी दादरी जिले के पाटूवास गांव में ग्रामीण जल आपूर्ति संवर्धन कार्यक्रम के तहत जल कार्यों का नवीनीकरण और डीआई पाइप लाइन बिछाने के लिए 405.88 लाख रूपये की राशि को मंजूरी प्रदान की है। जिसमें जल भंडारण टैंक का सुदृढ़ीकरण, 3 फिल्टर बेड का निर्माण, 1 साफ पानी की टंकी का निर्माण, मौजूदा जल कार्यों की मरम्मत और आंतरिक वितरण प्रणाली बिछाना के कार्य किए जाऐंगे।

प्रवक्ता ने बताया कि इसके अलावा, हिसार जिले के आदमपुर निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न 4 सड़कों की विशेष मरम्मत/सुधार प्रदान करने के लिए 445.65 लाख रूपये (अनुमानित लागत) की राशि को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। इन सड़कों में चूली खुर्द से मेहराणा तक राज्य सीमा तक विशेष मरम्मत 92.11 लाख रूपये, मोहब्बतपुर से शिवालिक मंदिर तक सड़क का सुदृढ़ीकरण 241.95 लाख रूपये, चूली खुर्द से बीरन तक स्टेट बॉर्डर तक सड़क की विशेष मरम्मत 86.94 लाख रूपये और 24.65 लाख रूपये से उप स्वास्थ्य केंद्र ढाणी मोहबतपुर रोड की विशेष मरम्मत की जाएगी।

पूर्वी गोहाना व बहादुरगढ़ जोन में साइबर अपराध पुलिस स्टेशनों के निर्माण को मिली स्वीकृति – उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोनीपत कमिश्नरेट के लिए पूर्वी गोहाना जोन तथा झज्जर कमिश्नरेट के लिए बहादुरगढ़ जोन में साइबर अपराध पुलिस स्टेशनों का निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की। इन साइबर अपराध पुलिस स्टेशनों में इंस्पेक्टर पुरुष 4 व महिला 1, एसआई पुरुष 5 व महिला 1, एएसआई पुरुष 3 व महिला 1, एचसी पुरुष 8 व महिला 2, कांस्टेबल पुरुष 10 व महिला 5, सिस्टम विश्लेषक 1, डेटा विश्लेषक 1, रसोइया 2, डब्ल्यू/सी 1 और स्वीपर 1 स्वीकृत मैनपावर होगी। इससे प्रस्तावित पदों के वेतन के लिए राज्य के खजाने पर प्रति वर्ष 8,89,50,906 रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here