Home National लड़की ने की स्कूल की तारीफ,मुझे खुशी है आपने बदलाव महसूस किया...

लड़की ने की स्कूल की तारीफ,मुझे खुशी है आपने बदलाव महसूस किया : CM केजरीवाल

0

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के सरकारी स्कूलों की काफी चर्चा हो रही है। केजरीवाल सरकार स्कूली शिक्षा पर खासा ध्यान दे रही है। जिसकी तारीफ स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे करते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल सरकारी स्कूल की एक छात्रा मेघा मिश्रा ने अपने स्कूल की पुरानी और नई तस्वीर शेयर कर कहा है कि आम आदमी पार्टी सरकार के कार्यकाल में स्कूल में जो बदलाव हुए हैं वो मैंने खुद अनुभव किए हैं। जिसके बाद इस ट्वीट को सीएम अरविंद केजरीवाल ने रीट्वीट किया है।

सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि ‘मुझे बहुत खुशी है आपको अपने स्कूल में दी जा रही शिक्षा में बहुत बदलाव महसूस हो रहा है और आप उससे खुश हैं। दिल्ली शिक्षा क्रांति में सभी टीचर्स और अभिभावकों का बहुत अहम योगदान है। भगवान से प्रार्थना करता हूं आपके सभी सपने पूरे करें और आप आगे चलकर देश की खूब सेवा करें मुझे बहुत ख़ुशी है आपको अपने स्कूल में दी जा रही शिक्षा में बहुत बदलाव महसूस हो रहा है और आप उससे खुश हैं। दिल्ली शिक्षा क्रांति में सभी टीचर्स और पेरेंट्स का बहुत अहं योगदान है।

 

 

भगवान से प्रार्थना करता हूँ आपके सभी सपने पूरे करें और आप आगे चलकर देश की खूब सेवा करें। वहीं बता दें कि दिल्ली के नगर निगम स्कूलों का जल्द ही कायाकल्प होने जा रहा है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को समीक्षा बैठक कर कहा कि दिल्ली के एमसीडी स्कूलों में भी बिल्कुल वैसा ही बदलाव होगा जैसा दिल्ली सरकार के स्कूलों में हुआ है। उन्होंने अधिकारियों को सभी स्कूलों की बिल्डिंग को बेहतरीन बनाने के निर्देश के साथ ही अन्य कई और निर्देश दिए हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version