चंडीगढ़ : राज्य के विद्यार्थियों को विधानसभा की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से, पंजाब विधानसभा के स्पीकर स कुलतार सिंह संधवां ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि सत्र और गैर-सत्र दिनों के दौरान विद्यार्थियों के लिए पंजाब विधानसभा के दौरे की उचित व्यवस्था की जाए। स संधवां ने कहा कि उनकी कोशिशों का सकारात्मक परिणाम तब देखने को मिला, जब वर्ष 2022 के सत्र के दौरान 155 विद्यार्थियों ने विधानसभा की वास्तविक कार्यवाही देखी और 900 विद्यार्थियों ने गैर-सत्र दिनों में दौरा किया। इसके बाद, वर्ष 2023 में सत्र के दौरान 990 विद्यार्थियों और गैर-सत्र दिनों में 1157 विद्यार्थियों ने विधानसभा का दौरा किया।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 के सत्र के दौरान 998 विद्यार्थियों ने पंजाब विधानसभा का दौरा किया, जबकि गैर-सत्र दिनों में 2320 विद्यार्थियों ने विधानसभा परिसर का भ्रमण किया। स्पीकर संधवां ने विद्यार्थियों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात भी की और कहा कि पंजाब विधानसभा सचिवालय में विद्यार्थियों के साथ संवाद करना उनके लिए बहुत खुशी की बात रही।स संधवां ने इस बात पर जोर दिया कि पंजाब विधानसभा की संवैधानिक कार्यवाही को देखने के बाद विद्यार्थियों में राजनीति के क्षेत्र में भी रुचि बढ़ी है, जो कि देश के लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए बहुत लाभदायक है। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह दौरा उनके भविष्य के जीवन में बहुत उपयोगी साबित होगा।विद्यार्थियों ने पंजाब विधानसभा भवन की अद्भुत डिजाइन और वास्तुकला को देखकर आश्चर्य और प्रसन्नता व्यक्त की।