शादी माहौल में पसरा मातम : बारात रवाना से पहले दूल्हे की दिल का दौरा पड़ने से मौत

0
2

जूनागढ़ : जूनागढ़ से दिल को झकझोर कर रख देनेवाली घटना सामने आई है। चौकसी परिवार में शादी का माहौल में उस वक्त मातम पसर गया जब दूल्हे की मौत हो गई। जूनागढ़ के चौक्सी परिवार के बेटे हर्षित चौकसी की अहमदाबाद में रहनेवाली युवती के साथ शादी तय हुई थी। शादी की पूर्व संध्या पर हर्षित घर में मेहंदी और दांडिया रास का हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह बारात रवाना होने वाली थी।

सुबह 5 बजे दूल्हा हर्षिद उठा और शादी के लिए तैयार हो रहा था। उस वक्त अचानक हर्षित के सीने में तेज दर्द उठा और वह वहीं गिर पड़ा। परिजन उसे लेकर तुरंत अस्पताल की ओर भागे। अस्पताल परिजनों को तब बड़ा झटका लगा जब चिकित्सकों ने हर्षित को मृत घोषित कर दिया| इस प्रकार चौकसी परिवार की शादी की खुशी पलभर छीन गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here