नई दिल्ली। सोने-चांदी के वायदा कारोबार में मंगलवार को सुस्ती देखने को मिल रही है। सोने के वायदा भाव पिछले बंद भाव पर ही खुले, जबकि चांदी के वायदा भाव गिरावट के साथ खुले। सोने के वायदा भाव सोमवार को 83,721 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए थे। इस समय सोने के वायदा भाव 83,200 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 94,300 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की वायदा कीमतों में नरमी देखी जा रही है। सोने के वायदा भाव की शुरुआत सपाट रही। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रेक्ट 83,283 रुपये के भाव पर खुला।
इस समय यह 68 रुपये की गिरावट के साथ 83,215 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। चांदी के वायदा भाव की शुरुआत भी सुस्त रही। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रेक्ट 28 रुपये की गिरावट के साथ 94,229 रुपये पर खुला। इस समय यह 26 रुपये की तेजी के साथ 94,283 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव में गिरावट देखी जा रही है। कॉमेक्स पर सोना 2,850.39 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 2,857.10 डॉलर प्रति औंस था। इस समय यह 6.50 डॉलर की गिरावट के साथ 2,850.60 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। कॉमेक्स पर चांदी के वायदा भाव 32.54 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला बंद भाव 32.52 डॉलर था। इस समय यह 0.10 डॉलर की गिरावट के साथ 32.42 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।