मेलबर्न : भारत दौरे से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को करारा झटका लगा है। उसके तीन खिलाड़ी फिट नहीं होने के कारण इस दौरे से बाहर हो गये हैं। इससे अगले माह होने वाले विश्व कप के लिए भी टीम की तैयारियों को झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और मिचेल मार्श ने भारत दौरे से अपना नाम वापस ले लिया है।
इन तीनो की जगह नाथन एलिस, डेनियल सैम्स और सीन एबॉट को शामिल किया गया है। टिम डेविड भी इस दौरे से पदार्पण कर सकते हैं। वहीं स्टीव स्मिथ को नंबर-3 पर मौका मिल सकता है। बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने परिवार के साथ समय बिताने के कारण पहले ही इस दौरे से नाम वापस ले लिया था। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिन में 3 टी20 मुकाबले होंगे। दोनो ही टीमों के बीच सीरीज की शुरुआत 20 सितंबर को मोहाली में मुकाबले से होगी।
ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है : ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एस्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोस हेजलवुड, जोस इंग्लिश, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्ड्सन, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड और एडम जंपा।