चण्डीगढ़ – हरियाणा में 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाने की तैयारी जोरों पर है। सरकारी व गैर-संगठनों द्वारा 21 जून के महत्व को देखते हुए योग प्रोटोकॉल के अनुसार योगासन अभ्यास किए जा रहे हैं। एक सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आयुष निदेशालय, हरियाणा द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार पानीपत में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम में उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला मुख्य अतिथि होंगे।
इसी प्रकार, योग दिवस पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता कुरुक्षेत्र में, विधान सभा उपाध्यक्ष श्री रणवीर गंगवा भिवानी में, गृह एवं स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री अनिल विज अंबाला में,स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल यमुनानगर में, मूलचंद शर्मा पलवल में, ऊर्जा मंत्री,चौधरी रणजीत सिंह फतेहाबाद में, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जे.पी.दलाल सोनीपत में, सहकारिता मंत्री, डॉ. बनवारी लाल नारनौल (महेन्द्रगढ़) में, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता रोहतक में, विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली हिसार में, सैनिक व अर्ध-सैनिक कल्याण राज्य मंत्री ओम प्रकाश यादव झज्जर में, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढ़ाडा जीन्द में व श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक कैथल में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
प्रवक्ता ने बताया कि केन्द्रीय सांख्यिकीय एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन व योजना राज्य मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह रेवाड़ी में, भारी उद्योग, सार्वजनिक उपक्रम व ऊर्जा राज्य मंत्री कृष्णपाल फरीदाबाद में योग दिवस पर मुख्य अतिथि होंगे। इसी प्रकार, सांसद धर्मबीर सिंह गुरुग्राम में, सांसद संजय भाटिया करनाल में, डॉ. अरविन्द शर्मा चरखी दादरी में, सांसद सुनीता दुग्गल सिरसा में व राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार नूंह में मुख्य अतिथि होंगे।
प्रवक्ता ने बताया कि जो मंत्री व सांसद योग दिवस पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे उनमें सांसद नायब सिंह सैनी यमुनानगर में, सांसद बिृजेन्द्र सिंह फतेहाबाद में, सांसद रमेश चन्द्र कौशिक रोहतक में, जबकि राज्य सभा सांसद लेफ्ट. जनरल (सेवानिवृत्त) डी.पी.वत्स भिवानी में, रामचन्द्र जांगड़ा जींद में, कार्तिकेय शर्मा सोनीपत में तथा प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह पंचकूला में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होना शामिल है।