नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा कि आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खेलने की संभावनाएं नहीं हैं। चोपड़ा ने कहा कि जिस प्रकार से इंग्लैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय में हर्षित राणा ने डेब्यू किया। उससे साफ है कि बुमराह के चैम्पियंस ट्रॉफी तक फिट होने की उम्मीदें टीम प्रबंधन को नहीं हैं। बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान जनवरी की शुरुआत में पीठ में समस्या हुई थी। इसके बाद से वह मैदान से दूर हैं। अभी वह बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में उससे उबरने का प्रयास कर रहे हैं।चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरू होने में अब कुछ ही दिन और उनकी फिटनेस पर कोई जानकारी नहीं आयी है।
चोपड़ा ने भारत-इंग्लैंड के बीच पहले एकदिवीसय में हर्षित के चयन का विश्लेषण करते हुए कहा कि इस तेज गेंदबाज के खेलने से अर्शदीप सिंह की टीम में वापसी में और देरी हो सकती है। आकाश चोपड़ा ने कहा कि, हर्षित का डेब्यू मुझे क्या बता रहा है? मुझे बता रहा है कि बुमराह की चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उपलब्धता की संभावना बहुत कम है। आपने इसी वजह से हर्षित का डेब्यू कराया है क्योंकि आप सोच रहे हैं अगर चैंपियंस ट्रॉफी में बुमराह नहीं होंगे और हर्षित को ले जाना आसान रहेगा। वहीं अर्शदीप की वापसी में अभी देरी हो सकती है। वैसे भी उन्होंने काफी समय से एकदिवसीय नहीं खेला है।