नई दिल्ली। मैं दिल्ली की जनता का हृदय से धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मुझे 12 वर्षों तक उनकी सेवा करने का और बच्चों का भविष्य संवारने का अवसर दिया। अगर शिक्षा प्रणाली में सुधार करना है, तो राजनीति ही उसका जरिया है। इसलिए मैंने अपना जीवन शिक्षा को समर्पित किया है और आगे भी इसके लिए काम करता रहूँगा। जय हिन्द ये शब्द आप नेता मनीष सिसोदिया के हैं जिन्होंने एक वीडियो शेयर कर दिल्ली की जनता के लिए लगातार काम करने का भरोसा दिलाया है। वीडियो में सिसोदिया ने कहा, नमस्कार, मैं दिल्ली के लोगों का बहुत शुक्रगुजार हूं कि 12 साल तक मुझे, आम आदमी पार्टी को अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में राजनीति करने के लिए अवसर दिए, काम करने के लिए अवसर दिए।
मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मैं राजनीति में आऊंगा। एमएलए बनना, मंत्री बनना, ये सब तो बहुत दूर की बात थी, कभी सोचा भी नहीं था, लेकिन आपने मौका दिया, राजनीति में आने का मौका दिया, एमएलए बनने का मौका दिया, मंत्री के रूप में काम करने का मौका दिया। बता दें कि मनीष सिसोदिया ने इस बार पटपड़गंज सीट छोड़कर जंगपुरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था। जहां उन्हें भाजपा उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह के हाथों हार का सामना करना पड़ा। भाजपा के मारवाह ने सिसोदिया को 675 मतों के मामूली अंतर से हरा दिया। मारवाह को 38,859 वोट मिले, जबकि सिसोदिया को 38,184 वोट मिले। कांग्रेस उम्मीदवार फरहाद सूरी को 7,350 वोट मिले।