HomePunjabपंजाब के गांवों में स्वच्छ और आवश्यक पेयजल की कोई कमी नहीं...

पंजाब के गांवों में स्वच्छ और आवश्यक पेयजल की कोई कमी नहीं रहेगी: हरदीप सिंह मुंडिया

चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार प्रदेश के गांवों को स्वच्छ और आवश्यक पेयजल उपलब्ध कराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी।जल आपूर्ति एवं स्वच्छता मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया ने बताया कि पानी की गुणवत्ता और उसकी कमी की समस्या को दूर करने के लिए विभाग द्वारा 2174 करोड़ रुपए की लागत से 15 बड़ी नहरी जल परियोजनाएं चलाई जा रही हैं, जिन पर कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि मार्च महीने से ये परियोजनाएं चरणबद्ध तरीके से पूरी होनी शुरू हो जाएंगी और वर्ष के अंत तक सभी परियोजनाएं पूरी कर ली जाएंगी।

मुंडिया ने आगे बताया कि इस परियोजना के पूर्ण होने से 1706 गांवों को कवर किया जाएगा, जिससे लगभग 25 लाख की आबादी और 4 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के लिए वे क्षेत्र चुने गए हैं जहां पेयजल की गुणवत्ता खराब है। जल आपूर्ति एवं स्वच्छता मंत्री ने कहा कि जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग प्रदेशवासियों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल और बेहतरीन स्वच्छता सुविधाएं प्रदान करने के लिए लगातार प्रयासरत है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments