Home National 4 अक्टूबर को जब रिजल्ट आएगा तो हुड्डा को कोई सीट नहीं...

4 अक्टूबर को जब रिजल्ट आएगा तो हुड्डा को कोई सीट नहीं मिलेगी : नायब सिंह सैनी

0

कलायत : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हुड्डा हमारा हिसाब मांगते घूम रहे हैं, लेकिन हुड्डा के 10 साल के कार्यकाल के एक-एक मिनट का हिसाब मेरे पास है। किस तरह दलितों के घरों को जलाया गया, किस तरह युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ की गई। पंजाबियों पर अत्याचार किए गए। नायब सैनी ने कहा कि हुड्डा राज में भोले-भाले किसानों की जमीनों को कोडियों के भाव हड़प लिया जाता था और उल्टा किसानों पर ही केस दर्ज करवाकर दामाद को खुश करने में लगे रहते थे। ऐसा आदमी हमारा हिसाब मांग रहे हैं, जिनका खुद का हिसाब ही बिगड़ा पड़ा है।मुख्यमंत्री नायक सिंह सैनी बृहस्पतिवार को पूर्व राज्य मंत्री कमलेश ढांडा द्वारा कलायत अनाज मंडी मे आयोजित जन आक्रोश रैली में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

नायब सैनी ने कहा कि मैं पंजाबी समाज को नमन करता हूं, जिस पंजाबी समाज ने अपने खून से इस देश को सींचा है, उन पर कांग्रेस राज में कितने अत्याचार किए गए। अत्याचार सहकर भी वे देश को आगे बढ़ाने में लगे रहे, लेकिन आज कांग्रेस और भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके पुत्र उसी पंजाबी समाज के बारे में कहते हैं कि ये हमारी संस्कृति से मेल नहीं खाते, हुड्डा ने पंजाबियों को बाहरी बताकर उनका अपमान किया है। पंजाबी समाज उन्हें माफ नहीं करेगा।मुख्यमंत्री नायब सैनी यहीं नहीं रुके और कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा जनता को बरगला रहे हैं और अनाप-शनाप झूठ बोल रहे हैं। हुड्डा भाजपा के 10 साल का हिसाब मांग रहे हैं, मैं कहना चाहूंगा कि मेरे 70 दिनों हिसाब भी इनसे सुना नहीं जाएगा। हमने जिस तरह मिशन मोड़ में काम करके युवाओं को नौकरी, किसानों के खाते में रुपये, सोलर पैनल,100-100 गज के प्लॉट दिए हैं, उस तरह का काम हुड्डा ने अपने 10 साल के कार्यकाल में नहीं किया।

जन आशीर्वाद रैली में जनता के खचाखच भरे पंडाल में नायब सैनी ने कपिलमुनि की धरती को नमन करते हुए कहा कि यहां मौजूद अपार जनसमूह को देखकर मुझे पूरा विश्वास को गया है कि पूरे हरियाणा में सबसे ज्यादा वोट से कलायत में ही कमल खिलेगा। नायब सैनी ने कहा कि 4 अक्टूबर को जब रिजल्ट आएगा तो हुड्डा को कोई भी सीट नहीं मिलेगी। रैली में सांसद नवीन जिंदल, विधायक कमलेश ढांडा, जिला प्रभारी अमरपाल राणा, लीला राम गुर्जर, तुषार ढांडा, जयदीप राणा, विनोद निर्मल, संजीव राणा, सुरेश रावीश, नरेश ढांडा, अजीत चहल, सुमन राणा, महिपाल चौसाला, एडवोकेट राजवीर कादयान,रविंदर धीमान, राजीव राणा, राकेश कंसल जोगिंदर सहारण ,अनाज मंडी प्रधान सुरेन्द्र ढूंढवा, राहुल राणा आदि मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री का शायराना अंदाज : मुख्यमंत्री ने शायराना अंदाज में कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा- दिल में कसक है, चेहरे पर नकाब लिए फिरते है। जिनके खुद के खाते खराब है, वो मेरा हिसाब लिए फिरते हैं। जिस पंजाबी समाज ने हरियाणा को सींचा है, उनको हुड्डा साहब बाहर का बता रहे हैं। अबकी बार फिर जनता इनको सबक सिखाने का काम करने जा रही है। आने वाली एक अक्टूबर को प्रदेश की जनता विकास को वोट देकर और झूठ फैलाने वाले विपक्ष को चोट देकर 4 अक्टूबर को तीसरी बार हरियाणा में कमल खिलाने जा रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version