चण्डीगढ़ – हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल (Chief Electoral Officer of Haryana Pankaj Agarwal) ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर सी-विजिल ऐप पर आदर्श आचार संहिता की उल्लंघना से संबंधित शिकायत का 100 मिनट के अंदर निपटान किया जा रहा है। इस ऐप पर ऑडियो, वीडियो के साथ-साथ फोटो को भी अपलोड करने की सुविधा है।उन्होंने बताया कि नागरिकों की सजगता का ही परिणाम है कि हरियाणा में 16 अगस्त से 09 सितम्बर, 2024 तक 4573 शिकायतें प्राप्त हो चुकी हैं, जिनमें से 4264 सही मिली हैं।
उन्होंने जिलावार विवरण देते हुए बताया कि जिला अंबाला से 189, भिवानी से 39, फरीदाबाद से 1066, फतेहाबाद से 31, गुड़गांव से 419, हिसार से 117, झज्जर से 30, जींद से 40, कैथल से 92, करनाल से 09, कुरुक्षेत्र से 81, महेंद्रगढ़ से 05, मेवात से 08, पलवल से 66, पंचकूला से 87, पानीपत से 11, रेवाड़ी से 56, रोहतक से 285, सिरसा से 1645, सोनीपत से 118 तथा यमुनानगर से 179 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। कुल शिकायतों में से 4264 शिकायतों को रिटर्निंग अधिकारियों व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा सही पाया गया और इन पर नियमानुसार कार्रवाई की गई।
पंकज अग्रवाल ने बताया कि इस ऐप पर कोई भी व्यक्ति, राजनैतिक दल आदर्श आचार संहिता की उल्लंघना से संबंधित शिकायत दे सकता है। ऐप पर चुनाव के दौरान किसी भी समय शिकायत दर्ज की जा सकती है। चुनाव में सभी अधिकारी इस सी-विजिल से जुडक़र चुनाव की गतिविधियों पर नजर रखें हुए है और कहीं पर भी आदर्श आचार संहिता की उल्लघंना होने पर निवारक कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि चुनाव से जुड़े अधिकारी आदर्श आचार संहिता, चुनाव में खर्चें से संबंधित शिकायत को सीधा सी-विजिल ऐप से अपने मोबाइल पर देख सकते है। इस ऐप को सबसे पहले अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर अलग-अलग अधिकारियों द्वारा अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में प्रयोग किया जाता है।