चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने गुरुवार को दो और उम्मीदवारों की सूची जारी की। इस नई सूची में उकलाना से नरेश सेलवाल और नारनौंद से जसबीर सिंह को टिकट दिया गया है। इसके साथ ही कांग्रेस ने अब तक 90 में से 88 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।
कांग्रेस की ओर से जारी इस सूची में सबसे बड़ा नाम कुमारी सैलजा का है, जिन्हें टिकट नहीं दिया गया है। अब तक बचे हुए दो सीटों पर कांग्रेस अपने सहयोगी दलों को मौका देगी। सोहना सीट पर समाजवादी पार्टी और भिवानी सीट पर लेफ्ट को टिकट मिलने की संभावना है। कुमारी सैलजा को टिकट नहीं मिलने के बाद यह साफ हो गया है कि वह सीएम पद की दौड़ से बाहर हो गई हैं। सैलजा ने कई बार सीएम पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की थी, लेकिन हुड्डा गुट उनके खिलाफ रहा। अंततः, भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने उन्हें पछाड़ते हुए पार्टी से टिकट हासिल नहीं करने दिया।