HomeNationalदीवार ढहने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

दीवार ढहने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

दतिया : दतिया में गुरुवार को तड़के बारिश के कारण राजगढ़ किले के नीचे के हिस्से वाली 4 सौ साल पुरानी दीवार ढहने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। मलबे में 9 लोग दबे थे। पड़ोसियों ने 2 को सुरक्षित निकाल लिया। मौके पर पहुंची एसडीईआरएफ टीम बाकी 2 लोगों के रेस्क्यू में जुटी है । प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह करीब साढ़े 3 बजे बहुत तेज आवाज आई। लोग बाहर निकले तो देखा कि किले की दीवार गिर गई है। दो लोगों को तत्काल बाहर निकालकर हॉस्पिटल भेजा गया।

हादसे में निरंजन वंशकार, ममता पत्नी निरंजन, राधा पिता निरंजन, सूरज पिता निरंजन, शिवम पिता निरंजन की मौत हो गई । अभी किशन पिता पन्ना लाल प्रभा पत्नी किशन वंशकार मलबे में दबे है । हादसे में मुन्ना पिता खित्ते वंशकार आकाश पिता मुन्ना वंशकार घायल है | घटना की सूचना मिलती ही मौके पर कलेक्टर संदीप मकीन, एसपी वीरेंद्र कुमार मिश्रा, कोतवाली टीआई धीरेंद्र मिश्रा और एसडीईआरएफ की टीम मौजूद है। लोगों ने रेस्क्यू की गति धीमी होने का आरोप लगाकर सुबह करीब 8 बजे हंगामा कर दिया। उनका कहना था कि मलबा हटाने में लापरवाही बरती जा रही है। पुलिस ने उन्हें शांत करवाया। खबर लिखे जाने तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments