गांधीनगर : राज्यपाल आचार्य देवव्रत तथा मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Governor Acharya Devvrat and Chief Minister Bhupendra Patel) ने गांधीनगर स्थित राजभवन में ठहरे गरवी गुजरात के सपूत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके जन्म दिवस पर मंगलवार को पुष्प अर्पण कर समग्र गुजरात के नागरिकों की ओर से जन्म दिवस की शुभकामनाएँ दीं। राज्यपाल आचार्य देवव्रतजी ने प्रधानमंत्री को शॉल ओढ़ा कर जन्म दिवस की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने गुजरात के धर्म-कर्म अनुरागी नागरिकों की ओर से शुभकामनाएँ देते हुए प्रधानमंत्री के सर्वाधिक योगक्षेम एवं स्वस्थ चिरायु की मंगल कामना व्यक्त की। राज्यपाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कहा, “जीवन एवं राष्ट्र के प्रति आपका दृष्टिकोण न केवल भारतीयों, अपितु वैश्विक समाज को नवस्फूर्ति एवं प्रेरणा देने वाला है।”
राज्यपाल ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री को प्राकृतिक कृषि उत्पादों की भेंट दी। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी सुबह ही राजभवन पहुँचे और उन्होंने प्रधानमंत्री को शॉल ओढ़ा कर उन्हें जन्म दिवस की शुभकामनाएँ दीं। भूपेन्द्र पटेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘ज्ञानी पुरुष-दादा भगवान’ पुस्तक भेंट की। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के यश-कीर्ति से परिपूर्ण, सुदीर्घ एवं निरामय जीवन की कामना करते हुए कहा, “गुजरात के मुख्यमंत्री से लेकर भारत के प्रधानमंत्री तक का आपका परिशुद्ध सार्वजनिक जीवन, राष्ट्रहित को सबसे ऊपर रखने की आपकी प्रतिबद्धता एवं भगीरथ पुरुषार्थ से आपदा को अवसर में बदलने का आपका दृष्टिकोण हम सभी के लिए प्रेरणा का अनंत स्रोत है।”