मुम्बई : भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले ढाई साल में 21 टेस्ट मैच खेलते हुए 12 में जीत हासिल की है जबकि सात में उसे हार का सामना करना पड़ा है जबकि दो मैच ड्रॉ रहे। सबसे अहम बात ये है कि उसकी जीत में तीन खिलाड़ियों कप्तान रोहित शर्मा, अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली , शुभमन गिल और दिग्गज स्पिनर आर अश्चिन की अहम भूमिका रही है। इस दौरान रोहित ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
उन्होंने 27 पारियों में करीब 42 की औसत से 1090 रन बनाए हैं। वहीं विराट ने 29 पारियों में 1083 रन बनाए और उनकी औसत 38.67 रही। शुभमन ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है, उन्होंने 31 पारियों में 37.17 की औसत से 1078 रन बनाए हैं। इन दोनों बल्लेबाजों के नाम चार-चार शतक और तीन-तीन अर्धशतक हैं, जबकि विराट कोहली के नाम दो शतक और तीन अर्धशतक हैं। वहीं युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 2023 में पदार्पण के बाद 1028 रन बनाये हैं, जिसमें तीन शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं।
दूसरी ओर गेंदबाजी की बात करें तो रविचंद्रन अश्विन ने 21 मैचों में 2.81 की इकॉनमी रेट से सबसे अधिक 103 विकेट लिए हैं। दूसरे नंबर पर रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह आते हैं। जडेजा ने 16 मैचों में 2.62 की इकॉनमी से 67 विकेट लिए हैं, जबकि बुमराह ने 12 मैचों में लगभग तीन की इकॉनमी से 58 विकेट लिए हैं जबकि मोहम्मद सिराज ने 18 मैचों में 44 विकेट लिए हैं। भारत ने अपनी पिछली टेस्ट सीरीज मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ 4-1 से जीत हासिल की थी।