HomeNationalमशहूर फिल्म अभिनेता गोविंदा के पैर में लगी गोली, आईसीयू में भर्ती,...

मशहूर फिल्म अभिनेता गोविंदा के पैर में लगी गोली, आईसीयू में भर्ती, खतरे से बाहर

मुंबई  : मशहूर फिल्म अभिनेता गोविंदा, (Famous Film Actor Govinda) गोली लगने से घायल हो गए हैं। उनके पैर में उस वक्त गोली लगी जब वे अपना लाइसेंसी रिवाल्वर साफ कर रहे थे। दरअसल हुआ ये कि गोविंदा को कोलकाता जाना था। इसकी तैयारी कर रहे थे, तभी उन्होंने अपना रिवाल्वर साफ किया और उसे कवर में रखने लगे। इसी बीच रिवाल्वर हाथ से छूट गया और जमीन पर गिरते ही फायर हो गया। इससे उनके पैर में गोली धस गई। हालांकि राहत की बात ये है कि उनकी हालत खतरे से बाहर है और डॉक्टरों ने गोली निकाल दी है। इस वक्त वह आईसीयू में हैं और उनका इलाज चल रहा है। गोविंदा आज सुबह 4.30 बजे अपने जुहू के घर से एयरपोर्ट जा रहे थे। तभी गोविंदा के लाइसेंसी बंदूक से मिस फायर हो गया और गोली गोविंदा का पैर में लग गई।

पुलिस के मुताबिक, गोविंदा खतरे के बाहर हैं। एक्टर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि इस वक्त वह आईसीयू में हैं और उनका इलाज चल रहा है। जिस वक्त ये हादसा हुआ, गोविंदा घर पर अकेले थे। वह बाहर जाने की तैयारी कर रहे थे और अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे। तभी अचानक मिस फायर हो गया और वो जख्मी हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोविंदा ने पास में ही रह रहे अपने रिश्तेदारों को कॉल किया और उन्होंने मौके पर पहुंचकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल वो खतरे से बाहर हैं।हालांकि, अब तक इस घटना को लेकर उनके परिवार की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इस घटना से गोविंदा के फैंस काफी हैरान और परेशान हैं। फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments