नई दिल्ली : देशभर में नवरात्रि के अवसर पर रामलीला का मंचन जारी है, लेकिन दिल्ली के शाहदरा में एक दिल दहलाने वाली घटना घटी। रामलीला के दौरान भगवान राम का किरदार निभा रहे 45 वर्षीय सुशील कौशिक की मंच पर हार्ट अटैक से मौत हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने सभी को विचलित कर दिया है। रामलीला के दौरान सुशील कौशिक भगवान राम का किरदार निभा रहे थे। दर्शकों के सामने वह मंच पर प्रार्थना कर रहे थे, जब अचानक उन्हें सीने में तेज दर्द महसूस हुआ। दर्द इतना बढ़ गया कि वह मंच के पीछे चले गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
32 वर्षों से निभा रहे थे राम का किरदार – सुशील कौशिक पेशे से प्रॉपर्टी डीलर थे और विश्वकर्मा नगर इलाके में रहते थे। वह 32 वर्षों से रामलीला से जुड़े हुए थे और हर साल भगवान राम का ही किरदार निभाते थे। उनकी अचानक मृत्यु से रामलीला समिति और दर्शकों में शोक की लहर है। यह दर्दनाक घटना दर्शकों के मोबाइल फोन में कैद हो गई, जिसमें सुशील कौशिक को प्रार्थना करते समय अचानक सीने में दर्द से जूझते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में वह पहले अपने सीने को दबाने की कोशिश करते हैं और फिर दर्द असहनीय होने पर मंच के पीछे चले जाते हैं। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों को भावुक कर दिया है।