पंचकूला : नायब सिंह सैनी (Naib Singh Saini) ने आज यानी गुरुवार को पंचकूला में आयोजित एक समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। नायब सैनी दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री बने हैं। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के शीर्ष नेता और एनडीए के सहयोगी दल मौजूद थे। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय सैनी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
नायब सिंह सैनी ने शपथ ग्रहण करने से पंचकूला में नाडा साहिब गुरुद्वारे में माथा टेका। सैनी ने पंचकूला में मनसा देवी मंदिर में भी माथा टेका। सैनी ने कहा, मैं हरियाणा की जनता का हृदय से आभार व्यक्त करना चाहता हूं कि उन्होने ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में भाजपा ने अपने कार्यकाल के दौरान जो काम किए हैं, उसे तहे दिल से अपनाने के लिए । हरियाणा के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी और डबल इंजन सरकार में अपना विश्वास जताया है। आने वाले समय में हमारी सरकार प्रधानमंत्री मोदी के साथ मिलकर मजबूती से काम करेगी और हरियाणा को तेज गति से आगे ले जाएगी।