HomeNationalबसपा से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित रहेंगे – मायावती...

बसपा से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित रहेंगे – मायावती का नया नारा

लखनऊ : यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना है। इसे लेकर हर दल अपना जोरदार प्रचार-प्रसार करने में लगा हुआ है। इसी बीच बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने कहा कि भाजपा और सपा अपने-अपने गठबंधनों के साथ उपचुनावों के दौरान दोस्ताना मुकाबला करते थे, क्योंकि बसपा आमतौर पर ज्यादा उपचुनाव नहीं लड़ती थी। लोगों को गुमराह करने के लिए भाजपा कह रही है बटेंगे तो कटेंगे, जबकि सपा कह रही है जुड़ेंगे तो जीतेंगे। मायावती ने नया नारा देते हुए कहा कि ये होना चाहिए बसपा से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित रहेंगे। मायावती ने कहा कि जब से यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनावों की घोषणा हुई है, और ये भी कि बसपा इन सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, तब से बीजेपी और समाजवादी पार्टी गठबंधनों की नींद उड़ गई है।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान अधिकारी नहीं बल्कि सपा के गुंडे और माफिया सरकार चला रहे थे। हमारे पास ऐसी खबरें हैं कि इन उपचुनावों में सपा अपने गुंडों और माफियाओं को अंदर ही अंदर यह बता रही है कि अगर हम (सपा) ये उपचुनाव जीतेंगे और भविष्य में हमारी सरकार बनेगी, तभी तुम सुरक्षित रह पाओगे। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान अधिकारी नहीं बल्कि सपा के गुंडे और माफिया सरकार चला रहे थे। हमारे पास ऐसी खबरें हैं कि इन उपचुनावों में सपा अपने गुंडों और माफियाओं को अंदर ही अंदर यह बता रही है कि अगर हम (सपा) ये उपचुनाव जीतेंगे और भविष्य में हमारी सरकार बनेगी, तभी तुम सुरक्षित रह पाओगे। कटेहरी (अंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), शीशमऊ (कानपुर शहर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) में उपचुनाव होने हैं। मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments