प्रयागराज । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी है महाकुंभ मेला, जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को महाकुंभ में महाशिवरात्रि के अमृत स्नान की तैयारियों का निरीक्षण करेंगे। अब तक करीब 59.64 करोड़ श्रद्धालु पवित्र स्नान में हिस्सा ले चुके हैं, जिससे यह इतिहास का सबसे बड़ा समागम बन गया है। महाकुंभ का 41वां दिन शनिवार को है, जिसमें भव्य आध्यात्मिक मेले के समापन की तैयारियां हो रही हैं। नड्डा और योगी की यात्रा के दौरान दोनों नेताओं ने त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया और बड़े हनुमान मंदिर और अक्षयवट जाएंगे।
इस जनसैलाब के बीच प्रयागराज में भारी ट्रैफिक जाम रहा है, लेकिन श्रद्धालु भावुकता और ध्यान में लगे हुए हैं। महाकुंभ मेला का समापन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के साथ होगा, और इस अवसर पर देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु आकर्षित होंगे। यह उत्सव दुनिया के सबसे बड़े मानव समागम के रूप में माना जाता है, और इसे भारी सुरक्षा के साथ आयोजित किया जा रहा है। आखिरी सप्ताहांत नजदीक आने के साथ ही प्रयागराज में भारी ट्रैफिक जाम लग गया है, जहां वाहनों को संगम से 10 किलोमीटर पहले ही रोक दिया गया है। श्रद्धालु बाकी की दूरी पैदल ही तय कर रहे हैं, जिससे उन्हें सिर्फ 500 मीटर की दूरी तय करने में दो से तीन घंटे लग रहे हैं।