HomeNationalनया साल में बैंकिंग नियमों से लेकर इंश्योरेंस खरीदने तक कई नियम...

नया साल में बैंकिंग नियमों से लेकर इंश्योरेंस खरीदने तक कई नियम बदले

नई दिल्ली । नया साल 2023 कई बदलावों को साथ लेकर आया है जिसका असर पूरे साल लोगों की जिंदगी पर देखने को मिलेगा। बैंकिंग नियमों से लेकर इंश्योरेंस खरीदने तक कई नियम बदल गए हैं। 1 जनवरी से बीमा पॉलिसी खरीदने के लिए ग्राहकों को केवाईसी दस्तावेज अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने होंगे। भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण ने सभी तरह के लाइफ जनरल और हेल्थ इंश्योरेंस की खरीद के लिए केवाईसी मानदंड अनिवार्य कर दिए हैं। अगर आप नये साल में नई इंश्योरेंस पॉलिसी लेने का मन बना रहे हैं तो आप केवाईसी दस्तावेज के साथ आवेदन करें। दरअसल अभी तक इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते समय केवाईसी दस्तावेजों को शेयर करना एक स्वैच्छिक विकल्प था लेकिन अब से बीमाकर्ताओं को ग्राहकों से केवाईसी दस्तावेज अनिवार्य रूप से लेने होंगे।

बीमा नियामक आईआरडीएआई द्वारा लागू किया गया यह नियम ग्राहकों के लिए फायदेमंद होगा। विशेषज्ञों का मानना ​​है कि इसे क्लेम प्रोसेस तेज और ज्यादा आसान हो सकती है क्योंकि बीमाकर्ताओं के पास ग्राहकों की एक विस्तृत जानकारी होगी। वहीं बीमा कंपनियों के लिए केवाईसी डिटेल बीमा धारक के जोखिम मूल्यांकन और मूल्य निर्धारण की सटीकता में सुधार करने में मदद कर सकता है। साथ ही इससे फर्जी क्लेम की संभावना खत्म हो जाएगी और पॉलिसीहोल्डर्स के कानूनी उत्तराधिकारी को पेमेंट करना आसान होगा।

 

 

इससे पहले सभी नॉन लाइफ या जनरल इंश्योरेंस खरीदने के लिए केवाईसी डॉक्यूमेंट अनिवार्य नहीं था। इंश्योरेंस के मामले में यदि क्लेम अमाउंट एक लाख रुपए से ज्यादा है ऐसे में ग्राहकों को अपना पैन नंबर और आधार नंबर देना होता था। नई व्यवस्था में केवाईसी की इस प्रणाली को क्लेम की बजाय बीमा खरीदने के वक्त ट्रांसफर किया जा रहा है। अब नई इंश्योरेंस पॉलिसी लेने वाले ग्राहकों के लिए केवाईसी नियम अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं जो मौजूदा ग्राहकों के लिए बीमा कंपनियों को निर्देश दिया गया है कि वो अपने कस्टमर की केवायसी पूरी कराएं। आपको इसकी जानकारी एसएमएस और ईमेल के जरिए मिलेगी।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments