चंडीगढ़ : पंजाब सरकार ने स्वस्थ पंजाब की ओर बढ़ने पर एक बड़ा प्रयास किया है। पंजाब के आंगनवाड़ी केंद्रों में, बच्चो और महिलाओं के लिए मार्कफेड राशन अब आपूर्ति करेंगे। सामाजिक सुरक्षा विभाग और मार्कफेड में इसको लेकर करार हुआ है ।
मुख्यमंत्री ने आज मार्कफेड के सहयोग से आंगनबाडी केन्द्रों में बच्चों और महिलाओं के लिए खाद्य उत्पादों का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि अब बच्चों को बिना देर किए स्वच्छ भोजन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब आंगनबाड़ी केंद्रों में खाद्यान्न उत्पादन मार्कफेड का होगा।