HomeNationalपानी के गलत बिलों को ठीक करने के लिए वन टाइम सेटलमेंट...

पानी के गलत बिलों को ठीक करने के लिए वन टाइम सेटलमेंट लाएगा जल बोर्ड: मनीष सिसोदिया Damanpreet Kaur By Damanpreet Kaur 12/01/2023

नई दिल्ली : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दिल्ली जल बोर्ड की एक मीटिंग थी। पानी के सिस्टम को ठीक करने के लिये निर्णय लिये गये। पानी के बिलों को लेकर जो शिकायतें थी उसको लेकर कुछ फ़ैसला लिया गया है। कुछ गलत बिल भी लोगों को मिल रहे थे और ज़्यादा अमाउंट वाला बिल भी आ रहा था। उनके लिये वन टाइम सेटलमेंट का काम किया जायेगा। हफ़्तेभर के अंदर एक योजना लेकर आयेगा जल बोर्ड जिसके जरिये लोगों के बिलों को ठीक करने का काम किया जायेगा।

दिल्ली में कुल 26 लाख कनेक्शन हैं। जिसमें से 18 लाख लोगों को कोई परेशानी नहीं है लेकिन करीब 8 लाख लोगों को कुछ परेशानी हुई है। तो जिन लोगो को परेशानी झेलनी पड़ी है। उसका हल 1 हफ़्ते के अंदर लोगों को दिया जायेगा। नया मीटर पहले सरकार लगाती थी अगर पुराना मीटर खराब हो जाये तो इसमें भी कुछ लोगों की शिकायत थी कि नये मीटर के बाद बिल ज़्यादा आ रहा है। ऐसे में हमने फैसला लिया है कि अब अगर कोई चाहे तो अपना मीटर खुद भी लगवा सकता है।

 

 

सरकार के मीटर के लिये इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा। इसी के लिए बीजेपी और सब लोग मिलकर उस प्रोसेस को डिले कर रहे हैं। हमें भरोसा है कि इस देश में संविधान है नियम कायदे कानून से चलेगा इनकी गुंडा गर्दी दादागिरी नहीं चलेगी। निगम की 30 जनवरी को बैठक लेकर अभी हमारे पास कोई इंफॉर्मेशन नहीं है आएगी तो बताएंगे। नगर निगम में मेयर चुनने पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि अभी हमारे पास एमसीडी से फाइल ही नहीं आयी है।

फाइल आएगी तब आगे भेजेंगे। अरविंद केजरीवाल जिस तरह से पूरी दिल्ली में इंफ्रास्ट्रक्चर पानी बिलजी और शिक्षा पर काम कर हैं। वैसे ही दिल्ली में अब साफ सफाई पर काम होना है बीजेपी को पता है अगर अरविंद केजरीवाल लग गए तो पूरी दिल्ली साफ हो जाएगी और कूड़े के पहाड़ भी खत्म हो जाएंगे तो उनको यही डर है किसी ना किसी तरीके से संविधान को भी तोड़ना पड़े मजाक बनाना पड़े लेकिन एमसीडी प्रोसेस को डिले करते रहें। कबूल की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments