Home Punjab पोषण माह के दौरान राज्य में ‘एक पौधा अपनी माँ के नाम’...

पोषण माह के दौरान राज्य में ‘एक पौधा अपनी माँ के नाम’ पर लगाने का अभियान किया जाएगा शुरू

0

चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान (Chief Minister Shri Bhagwant Singh Mann) के योग्य नेतृत्व और सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर के निर्देशों के तहत विभाग द्वारा सितंबर महीने को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। पोषण माह के दौरान राज्य में ‘एक पौधा अपनी माँ के नाम’ पर लगाने का अभियान शुरू किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि मुख्यमंत्री  भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य को हराभरा बनाने के संकल्प से प्रेरित होकर ‘एक पौधा अपनी माँ के नाम’ को पोषण माह के दौरान मुख्य विषय बनाया गया है।

डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि वर्तमान में प्रदूषित होता पर्यावरण पूरी मानवता के लिए एक बड़ी चुनौती है और इससे प्रकृति की सुंदरता के साथ-साथ मानव जाति का भविष्य भी असुरक्षित हो रहा है। इसलिए यह आवश्यक है कि अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाएं। पेड़ सिर्फ लगाए ही न जाएं बल्कि उनकी देखभाल भी की जाए। इसी उद्देश्य के तहत पंजाब सरकार द्वारा पर्यावरण की रक्षा के प्रयासों के तहत यह अभियान शुरू किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पोषण माह 1 सितंबर से 30 सितंबर तक पूरे राज्य में मनाया जा रहा है।

मंत्री ने बताया कि इस अभियान के तहत अपनी माँ के नाम पर पौधे लगाने का उद्देश्य यह है कि इस अभियान के तहत लगाए गए पौधों के साथ लगाने वालों का भावनात्मक संबंध बन सके और वे पौधा लगाने के बाद उसे भूलें नहीं, बल्कि उसकी देखभाल करते रहें, ताकि यह पौधे बड़े होकर हमें शुद्ध हवा दे सकें। उन्होंने इस अभियान में हर परिवार से जुडऩे का आह्वान किया और कहा कि जनभागीदारी से हम इसे सफल बनाएंगे।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि यह अभियान केवल सरकारी प्रयास नहीं है, इसे जन आंदोलन में बदलने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग का स्टाफ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, हेल्परों, सुपरवाइजरों और सीडीपीओज द्वारा एनजीओज, आशा कार्यकर्ताओं, एएनएम, कृषि समितियों, सहकारी समितियों, स्वयं सहायता समूहों, युवा क्लबों आदि के साथ मिलकर काम कर रहा है। मंत्री ने बताया कि इसके अलावा एनीमिया और उचित स्वच्छता के बारे में जागरूकता फैलाने पर भी ध्यान दिया जाएगा। इसका उद्देश्य उनको व्यायाम और पर्यावरण सुधार के साथ-साथ स्वस्थ और पोषण युक्त आहार के महत्व के बारे में जागरूक करना है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version