HomeUP Newsपटना में एएसआई ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

पटना में एएसआई ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

पटना : पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के पुलिस बैरक में एक एएसआई (सहायक पुलिस निरीक्षक) ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उसका शव बैरक से बरामद किया गया। मृतक की पहचान अजीत सिंह के रूप में की गई, जो पुलिस लाइन में तैनात था और ट्रैफिक संचालन कार्यालय एकता भवन के बैरक में रहता था। घटना की सूचना मिलने के बाद गांधी मैदान पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। पटना (मध्य) की पुलिस अधीक्षक स्वीटी सेहरावत भी मामले की जांच करने पहुंचीं। बताया जाता है कि एएसआई सिंह ने गोली मारकर आत्महत्या की है। उस बैरक में अन्य पुलिसकर्मियों के भी बेड लगे हुए हैं। पुलिस के अधिकारी भी प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या का मामला बता रहे हैं। मृतक भोजपुर जिले के तरारी थाना क्षेत्र के बड़कागांव का रहने वाला था। उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है।

नहीं चला आत्महत्या के कारणों का पता – आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नही चल पाया है। मृतक के परिजनों का कहना है कि वह किसी भी तनाव में नहीं थे। पुलिस अन्य पुलिसकर्मियों से पूछताछ कर रही है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को बिहार के समस्तीपुर जिले के अनुसूचित जाति-जनजाति थाना में तैनात महिला सिपाही ने पुलिस लाइन में फंदे पर लटक आत्महत्या कर ली थी। मुफस्सिल थाने के दूधपुरा स्थित पुलिस लाइन में महिला सिपाहियों के साथ वह रहती थी। सुबह वह स्नान करने के लिए बाथरूम में गई, जहां खिड़की से दुपट्टा बांध गले में फंदा लगाकर फांसी लगा ली।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments