हरियाणा नगर निकाय चुनाव में भाजपा का दबदबा कायम

0
5

चंडीगढ़ । हरियाणा के रोहतक, करनाल, अंबाला और पानीपत में नगर निकाय चुनावों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है जबकि कांग्रेस और आजाद उम्मीदवारों को झटके लगे हैं। रोहतक में मेयर पद के लिए चार राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। कुल 12,572 वोटों में से बीजेपी के रामअवतार को 8,250 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के सूरजमल को 3,391 वोट। इस तरह, रामअवतार 19,511 वोटों की लीड के साथ आगे हैं।

वहीं करनाल में भाजपा की मेयर प्रत्याशी रेनू बाला गुप्ता आठवें राउंड तक 13,500 वोटों से आगे चल रही हैं। रुझान साफ दिखा रहे हैं कि बीजेपी यहां भी बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है तथा अंबाला में वार्ड नंबर 7 से भाजपा के संदीप अत्री ने जीत दर्ज कर ली है। वहीं, दसवें राउंड के बाद बीजेपी की मेयर प्रत्याशी शैलजा सचदेवा 15,062 वोटों की लीड के साथ आगे चल रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here