नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी को सांसदी से निलंबित करने की मांग की है। भाजपा के तीन सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर कहा कि तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर तत्काल निलंबित किया जाए। इन सांसदों ने बनर्जी पर वक्फ विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की बैठक के दौरान अभूतपूर्व हिंसा का आरोप लगाया है।
जिन भाजपा सांसदों ने पत्र लिखा है, उनमें निशिकांत दुबे, अपराजिता सारंगी और अभिजीत गंगोपाध्याय शामिल हैं। पत्र में भाजपा सांसदों ने कहा कि उन्होंने और अन्य ने बनर्जी को समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल पर कांच की बोतल फेंकते हुए देखा है। उन्होंने इसे गुंडागर्दी और अमानवीय हिसा का उदाहरण बताते हुए कहा कि यह घटना किसी सांसद से अपेक्षित सभ्य व्यवहार की सीमाओं को पार कर गई है।