उत्तराखंड: उत्तराखंड के अल्मोडा में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। करीब 40 यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिर गई। हादसा गढ़वाल-रामनगर मार्ग पर सल्ट के पास हुआ। इस हादसे में अब तक करीब 20 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। एस.डी.आर.एफ और पुलिस की टीमें मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, आज यानी सोमवार सुबह गौरीखाल से रामनगर के लिए बस रवाना हुई थी। बस में 40 से ज्यादा यात्री सवार थे। साल्ट कॉप के पास चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया। देखते ही देखते बस गहरी खाई में जा गिरी। बस गिरते ही यात्रियों में शोर मच गया।
हादसे के दौरान कुछ यात्री बाहर गिर गये। सुबह करीब नौ बजे घायल यात्रियों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने बताया कि नमकीन और रानीखेत से टीमें मौके पर भेज दी गई हैं। अब तक करीब 15 लोगों के मारे जाने की खबर है। टीम बचाव में लगी हुई है। कितने लोगों की मौत हुई है इसका पता रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म होने के बाद ही चलेगा।